जमशेदपुर को मिली बड़ी सौगात, अब शहर में तैनात रहेगी NDRF की स्थायी टीम

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए राहत की एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर को अब राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 30 सदस्यीय स्थायी टीम मिल गई है। यह टीम अब शहर में ही तैनात रहेगी और किसी भी प्राकृतिक आपदा या आपातकालीन स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य कर सकेगी।

Trulli

 

यह महत्वपूर्ण निर्णय विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर लिया गया है। विधायक साहू ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से लगातार मांग की थी कि जमशेदपुर में भी एनडीआरएफ की टीम स्थायी रूप से मौजूद रहे, ताकि समय पर राहत कार्य शुरू किया जा सके।

 

गौरतलब है कि डिमना लेक, डोबो डैम, चांडिल डैम, सुवर्णरेखा और खरकाई नदी के घाटों पर हर वर्ष कई लोगों की डूबने से मौत हो जाती है। हाल ही में सुवर्णरेखा नदी में दो किशोरों की दर्दनाक मौत के बाद यह मांग और तेज हो गई थी। तब विधायक साहू ने स्वयं जिला प्रशासन से मिलकर प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती और स्थायी एनडीआरएफ टीम की मांग रखी थी।

 

अब इस निर्णय के बाद जमशेदपुर को आपदाओं के समय बाहर से टीम बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। NDRF की टीम स्थानीय स्तर पर ही तैनात रहेगी, जिससे समय की बचत होगी और पीड़ितों को त्वरित सहायता मिल सकेगी।

 

विधायक पूर्णिमा साहू ने इस उपलब्धि के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, आगे भी जनता की सुरक्षा और राहत के लिए और कदम उठाए जाएंगे। इस कदम से शहरवासियों में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और यह प्रशासन की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक मजबूत बनाएगा।