जमशेदपुर में अमूल दूध कंपनी के गोदाम में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार तड़के एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-33 स्थित सिमुलडांगा में अमूल दूध कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Trulli

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गोदाम गुजराती सहकारी दूध वितरण संघ लिमिटेड (Amul) के नाम से संचालित होता है और करीब एक एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब 2 किलोमीटर की परिधि में धुएं का गुबार फैल गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर से विशेष रेस्क्यू टीम भी मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन और दमकल विभाग पूरी सतर्कता से राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। आग पर पूरी तरह काबू पाने और नुकसान के सही आंकलन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अफवाहों से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।