बड़ी खबर: “शहर की सरकार बनेगी अब जनता की सरकार – झारखंड में निकाय चुनाव की बजेगी चुनावी घंटी!”

रांची: झारखंड की राजनीति में एक नई हलचल शुरू हो गई है। राज्य में लंबे समय से लंबित नगर निकाय चुनाव अब जल्द ही होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने चुनाव प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पूरे राज्य में नगर परिषदों, नगरपालिकाओं और नगर निगमों के लिए चुनाव की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Trulli

 

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को सभी आवश्यक आंकड़े और प्रस्ताव भेजने का आदेश दे दिया है। कई निकायों की मौजूदा समितियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अब वहां प्रशासकों के जरिए कामकाज चल रहा है। जनता को अब फिर से अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलने जा रहा है।

चुनाव की तैयारी में जुटे विभाग:

नगर विकास विभाग ने जिलों से अधिसूचित क्षेत्रों की अद्यतन जानकारी, मतदाता सूची, आरक्षण व्यवस्था और वार्ड परिसीमन की रिपोर्ट मंगाई है। जैसे ही आयोग से हरी झंडी मिलती है, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

राजनीतिक हलचल तेज:

नगर निकाय चुनाव की खबर से राज्य के राजनीतिक दलों में भी हलचल शुरू हो गई है। हर दल अब अपने स्थानीय नेताओं को सक्रिय कर रहा है और रणनीति बनाने में जुट गया है। चाय की दुकानों से लेकर पंचायत चौपाल तक एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है – “इस बार मेयर कौन?”