पटना: चर्चित यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ते हुए एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित एक सादे लेकिन अहम कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान मनीष कश्यप भावुक नजर आए और भावनाओं में डूबते हुए बोले – “मेरे पास शब्द नहीं हैं, कुछ नहीं बोल पा रहा हूं।”

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “मनीष बिहार का वो लड़का है जो बिहार को ऐसा बनाना चाहता है कि आने वाली पीढ़ियों को ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं बल्कि गर्व लगे। वो किसी उद्योगपति का बेटा नहीं, बल्कि संघर्ष से निकला सच्चा बिहारी नौजवान है।” किशोर ने स्पष्ट किया कि पार्टी में मनीष की भूमिका केवल चेहरे की नहीं, बल्कि एक आवाज की है – बदलाव की आवाज।
मनीष कश्यप ने मंच से अपने विचार रखते हुए कहा, “हमने BJP के साथ 13 महीने बिताए, लेकिन बिहार की सच्चाई कोई नहीं छुपा सकता। यहां लूट मची है, हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब वक्त है कि जन सुराज की सरकार बने ताकि बिहार सुरक्षित हो सके और आने वाला कल उज्जवल हो।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि “2025 का विधानसभा चुनाव बिहार के भाग्य का चुनाव होगा। अगर मौका मिला तो आने वाले 5 साल युवाओं, किसानों और आम जनता के लिए समर्पित होंगे।”
सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने 25 अप्रैल 2024 को भाजपा की सदस्यता ली थी, लेकिन मात्र 13 महीनों बाद ही 7 जून 2025 को उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले मनीष, जन सुराज की सियासी जमीन पर कितनी पकड़ बना पाते हैं!