जमशेदपुर:आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर दिखावा करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। जमशेदपुर के ओलीडीह क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पटमदा डीएसपी बचन देव कुजूर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 8 जुलाई को ओलीडीह ओपी को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार लहराकर इलाके में रंगदारी की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो व फोटो वायरल कर आम लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही ओलीडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर साक्ष्य जुटाए और छापेमारी कर तीन युवकों – रितेश सिंह, राजकुमार मुखिया उर्फ राज, और अशोक गुप्ता को गिरफ्तार किया। इन युवकों के पास से एक लोहे का काला एवं सिल्वर रंग का देसी कट्टा और एक सैमसंग स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया।
डीएसपी कुजूर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए हुए है और इस प्रकार के अपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों को भी एक सख्त संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।