गुजरात: गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाला गंभीरा नदी पर बना पुल अचानक भरभराकर ढह गया, जिससे उस वक्त पुल पर मौजूद कई वाहन नदी में जा गिरे।

इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह हादसा बुधवार तड़के करीब 6:30 बजे हुआ, जब ब्रिज पर कई वाहन गुजर रहे थे। अचानक पुल का एक हिस्सा ढह गया और वाहन सीधे नदी में समा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुल की हालत पहले से जर्जर बताई जा रही है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इसकी मरम्मत या जांच कब अंतिम बार हुई थी। गुजरात सरकार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और लापता लोगों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।