बोकारो: झारखंड पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत तेज नारायण ने राज्य और देश का नाम रोशन किया है। उन्हें बहरीन की यूथ कबड्डी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। वे 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स के दौरान बहरीन की बालक टीम को प्रशिक्षण देंगे।

इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें भाग लेंगी। खास बात यह है कि इस बार यूथ एशियन गेम्स में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है, जिससे तेज नारायण की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो गई है। बोकारो जिले के रहने वाले तेज नारायण वर्तमान में गोड्डा जिले में पुलिस सेवा में तैनात हैं। वे 14 जुलाई को बहरीन रवाना होंगे और नवंबर के पहले सप्ताह में भारत लौटेंगे। उनकी नियुक्ति बहरीन सरकार द्वारा बहरीन ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से की गई है।
तेज नारायण लंबे समय से कबड्डी से जुड़े हुए हैं। वे न केवल एक खिलाड़ी के रूप में, बल्कि कोच और तकनीकी अधिकारी के रूप में भी झारखंड और भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर झारखंड कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर तेज नारायण ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे बहरीन की टीम को कोचिंग देने का अवसर मिला है। मैं अपनी पूरी मेहनत और लगन से काम करूंगा। मैं भारतीय कबड्डी संघ के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत सर और अध्यक्ष विनोद तिवारी सर का विशेष धन्यवाद करता हूं, जिनके आशीर्वाद के बिना यह मुमकिन नहीं था।” तेज नारायण की यह उपलब्धि न केवल झारखंड बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।