झारखंड: छात्रों का आंदोलन लाया रंग,अब अंगिभूत कॉलेजों 12वीं की पढ़ाई करने की मिली अनुमति, अधिसूचना जारी

रांची: झारखंड में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंटरमीडिएट कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी हुआ है। राजभवन सचिवालय, रांची की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से राज्य के किसी भी कॉलेज में 11वीं कक्षा में नया नामांकन नहीं किया जाएगा। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अब केवल वही छात्र 12वीं में पढ़ाई जारी रख सकेंगे, जिन्होंने किसी पूर्व मान्यता प्राप्त संस्थान से 11वीं की पढ़ाई पूरी कर ली हो। अगर किसी छात्र ने 11वीं की कक्षा बीच में छोड़ दी है या किसी अन्य संस्थान में पूरी की है, तो उसे 11वीं और 12वीं दोनों कक्षाएँ नए संस्थान में दोबारा करनी होंगी।

Trulli

प्रमुख बिंदु:

1. 2025-26 से कोई नया नामांकन इंटर कॉलेजों में 11वीं में नहीं होगा।

2. जो छात्र पहले से नामांकित हैं और 11वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, उन्हें उसी संस्थान में 12वीं की पढ़ाई करने की अनुमति है।

3. किसी कॉलेज में नियम उल्लंघन कर 11वीं की कक्षाएँ चलाई गईं, तो संबंधित प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह आदेश राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के निर्देश पर जारी किया गया है और इसका पालन राज्य के सभी कॉलेजों को करना अनिवार्य होगा।

विशेषज्ञों की राय में, यह फैसला शिक्षा प्रणाली में अनुशासन और पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन इससे उन छात्रों को परेशानी हो सकती है जो संस्थान बदलने की सोच रहे थे।