राँची: झारखंड की राजनीति में डिजिटल भूचाल आ गया जब सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) हैक कर लिया गया।

इस गंभीर घटना की जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने निजी ‘एक्स’ अकाउंट के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा, “झामुमो का आधिकारिक X हैंडल असामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है। झारखंड पुलिस संज्ञान लेकर इस मामले की जांच करे और शीघ्र कार्रवाई करे।”
मुख्यमंत्री ने इस साइबर हमला को गंभीरता से लेते हुए राज्य पुलिस को तत्काल जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।
झामुमो का सोशल मीडिया हैंडल राज्य सरकार की योजनाओं, घोषणाओं और जनसंपर्क का एक अहम माध्यम था, ऐसे में इसके हैक होने से न सिर्फ पार्टी बल्कि जनता के बीच भी चिंता का माहौल है।
पुलिस साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीमों को लगाया गया है। फिलहाल, पार्टी का आधिकारिक अकाउंट अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है और उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर हलचल तेज है और विपक्षी दल भी सोशल मीडिया सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।