जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मबांध पुलिया के पास बोरे में बंद महिला के शव मिलने के सनसनीखेज मामले में अब हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतका के भाई रोमनी सिंह सरदार, जो मानगो के शंकोसाई रोड नंबर पांच स्थित शिव मंदिर के पास रहते हैं, ने महिला के पति जयराम मुर्मू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

प्राथमिकी में बताया गया है कि मृतका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई और फिर शव को बोरे में बांधकर धर्मबांध पुलिया के पास फेंक दिया गया। शव की हालत देख कर स्पष्ट है कि वारदात को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतका ने करीब दो वर्ष पूर्व बालीगुमा एनएच-33 निवासी जयराम मुर्मू से प्रेम विवाह किया था। हत्या से पहले वह अपनी एक सहेली के साथ घर से निकली थी, जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। आरोपी जयराम मुर्मू फिलहाल फरार बताया जा रहा है। एमजीएम थाना पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और आपसी विवाद की बात भी सामने आ रही है, हालांकि सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा।
इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी घटना की निंदा करते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी। यह मामला शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।