धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसा: टेक-ऑफ के तुरंत बाद गिरा ग्लाइडर, गुजरात के सतीश की मौत, पायलट गंभीर घायल

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार की शाम एक दर्दनाक पैराग्लाइडिंग हादसे ने रोमांच के शौकीनों को झकझोर कर रख दिया। मशहूर इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद एक ग्लाइडर असंतुलित होकर नीचे गिर गया, जिसमें गुजरात के अहमदाबाद निवासी 25 वर्षीय सतीश राजेशभाई की मौत हो गई, जबकि ग्लाइडर पायलट सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Trulli

जानकारी के अनुसार, सतीश एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन थे और छुट्टियां मनाने धर्मशाला आए थे। उन्होंने 14 जुलाई की शाम इंद्रुनाग साइट से उड़ान भरने का निर्णय लिया, लेकिन उड़ान भरते ही ग्लाइडर असंतुलित हो गया और कुछ ही दूरी पर जमीन से टकरा गया।

कांगड़ा के एडिशनल एसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि हादसा टेक-ऑफ के दौरान हुआ, जब ग्लाइडर हवा में स्थिर नहीं हो पाया और सीधे नीचे गिर गया। हादसे के बाद सतीश को तत्काल धर्मशाला के जोनल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पायलट सूरज का इलाज कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में जारी है।

हादसों की पुनरावृत्ति और बढ़ती चिंता

धर्मशाला में बीते छह महीनों में यह दूसरा बड़ा पैराग्लाइडिंग हादसा है जिसमें किसी पर्यटक की जान गई है। ऐसे हादसे अब हिमाचल के एडवेंचर टूरिज्म की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

डीसी ने लगाया मॉनसून सीजन के लिए प्रतिबंध

घटना के बाद कांगड़ा जिले के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने तत्काल प्रभाव से जिले में सभी पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर 15 सितंबर तक प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। यह निर्णय मॉनसून सीजन में खराब मौसम और सुरक्षा जोखिमों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

हिमाचल की पहचान, अब सवालों के घेरे में

हिमाचल प्रदेश देश के प्रमुख एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन में शुमार है। धर्मशाला, बीर-बिलिंग, मनाली और शिमला जैसे स्थलों पर हर साल हजारों पर्यटक पैराग्लाइडिंग के रोमांच का अनुभव करने आते हैं। लेकिन बढ़ते हादसे अब इन गतिविधियों की सुरक्षा मानकों और निगरानी व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

पुलिस अब इस हादसे की जांच पैराग्लाइडिंग संचालन में सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी, उपकरणों की स्थिति और मौसम के पूर्वानुमान जैसे पहलुओं पर कर रही है।