जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-10 स्थित एक चिकन दुकान में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आपसी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दो मजदूरों के बीच हुए झगड़े में एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना की शुरुआत बेहद मामूली बात से हुई। दुकान में काम कर रहे आरिफ अंसारी (19 वर्ष), निवासी कपाली और मोहम्मद फिरदौस (20 वर्ष), निवासी टीओपी चौक, कपाली, के बीच टेबल पर सामान रखने को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस इतना उग्र हो गई कि फिरदौस ने हाथ में पकड़े चाकू से आरिफ के गले पर हमला कर दिया।
हमले के बाद आरिफ लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। घटना के बाद आरोपी फिरदौस मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जोर-शोर से छापेमारी कर रही है।
घटनास्थल पर पुलिस ने जांच की और चिकन दुकान के मालिक से पूछताछ भी की है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मामूली बात पर इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा और घायल युवक को न्याय दिलाया जाएगा।