बाबा का विदेशी कनेक्शन: चंदे में चवन्नी नहीं, करोड़ों का खेल

धर्मांतरण के आरोपों में घिरे छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन का नाम इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें बाबा के उत्तर प्रदेश और मुंबई स्थित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। अब तक बाबा के करीब 14 ठिकानों पर रेड डाली जा चुकी है, और ये जांच थमने का नाम नहीं ले रही।

Trulli

 

विदेश से 500 करोड़ की फंडिंग, आलीशान आश्रम और विदेशी यात्राओं की पूरी फेहरिस्त ईडी के हाथ लग चुकी है। जांच एजेंसी को संदेह है कि ये पैसा भारत में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के लिए आया था।

छापे का टाइमिंग: तड़के 5 बजे से तांडव

ईडी की छापेमारी गुरुवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई। मनी लॉन्ड्रिंग और विदेश से संदिग्ध फंडिंग की जांच अब गहराई से की जा रही है। मुंबई निवासी शहजाद शेख के खाते में 2 करोड़ की एंट्री से जांच और तेज हो गई है। यह पैसा बाबा के बेहद करीबी नवीन के जरिए ट्रांसफर किया गया था। अब नवीन और शहजाद दोनों पर भी एजेंसियों की नजर है।

18 बैंक अकाउंट, 100 करोड़ का हिसाब नहीं!

ईडी को अब तक बाबा के 18 बैंक अकाउंट और 5 विदेशी अकाउंट की जानकारी मिली है, जिनमें करीब 100 करोड़ रुपये पड़े हैं। वहीं नवीन के नाम 6 वोस्ट्रो खाते भी सामने आए हैं।

बाबा की कमाई का मन्तर: धर्मांतरण या अंतरराष्ट्रीय साजिश?

केस अब सिर्फ धर्मांतरण के आरोपों तक सीमित नहीं रह गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला एक सोची-समझी अंतरराष्ट्रीय साजिश की शक्ल ले रहा है। बाबा बलरामपुर में करोड़ों की लागत से आश्रम बना चुका था, जिसे कथित तौर पर ‘धर्मांतरण हब’ की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था।

बाबा की गिरफ्तारी:

उत्तर प्रदेश STF ने छांगुर बाबा को हिरासत में ले लिया है। बाबा पर लव जिहाद रैकेट चलाने, फर्जी धर्म प्रचार और संदिग्ध विदेशी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप हैं।