पलामू: शहर थाना क्षेत्र के सुदना स्थित गायत्री नगर एकता पथ इलाके में रविवार सुबह एक नर्सिंग छात्रा के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जिसे घटना के मात्र 30 मिनट के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान अभिषेक नामक युवक ने उसका पीछा करना शुरू किया। लड़की को पहले तो यह सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे ही वह सुनसान इलाके में पहुंची, आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ लिया, छेड़खानी की और जबरदस्ती जमीन पर पटककर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
हालांकि, छात्रा ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे आसपास मॉर्निंग वॉक कर रहे अन्य लोग मौके की ओर दौड़े। भीड़ को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय हुई। महिला पुलिस पदाधिकारी संगीता कुमारी झा, टीओपी-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता और टाइगर फोर्स की टीम ने तत्काल घटनास्थल की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। महज 30 मिनट के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे धर दबोच लिया गया। आरोपी मूल रूप से उंटारी रोड के रहनबीघा गांव का निवासी है, जो फिलहाल बाईपास रोड स्थित सिंचाई विभाग के पास किराये के मकान में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपपत्र शीघ्र दाखिल किया जाएगा।
पुलिस का संदेश
शहर थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही मॉर्निंग वॉक या अन्य व्यक्तिगत गतिविधियों के दौरान सावधानी बरतें और सुनसान इलाकों से यथासंभव परहेज करें।