जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। भुवनेश्वर से आ रहे इंडिया वन एयर के 19 सीटर विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलने की घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। विमान अचानक रनवे से फिसलकर उत्तर दिशा की ओर घास के मैदान में जाकर रुका। सौभाग्य से विमान में सवार दो पायलटों समेत सभी नौ यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि एक यात्री को हल्की चोटें आईं।

यात्रियों में चीख-पुकार, पायलट की सूझबूझ से बची जान
सुबह जब विमान लैंड कर रहा था, उसी समय आए तेज झटके ने यात्रियों को डरा दिया। अचानक हुए झटकों और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई यात्रियों ने चीखना और रोना शुरू कर दिया। पायलट की सूझबूझ और तेजी से लिए गए निर्णयों ने बड़ा हादसा होने से रोक दिया। यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम की तत्परता सराहनीय
घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम सक्रिय हो गई। सभी यात्रियों को क्रमशः विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुरुआती जांच में विमान को भारी क्षति नहीं हुई है, परन्तु इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा और रनवे की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
हादसे का कारण: गीला रनवे
सूत्रों के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण रनवे गीला था, जिससे विमान की ब्रेकिंग प्रणाली पर असर पड़ा और यह रनवे से फिसल गया।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं खामियां
यह पहली बार नहीं है जब सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग से जुड़ी समस्या सामने आई हो। इससे पहले भी कई यात्रियों ने रनवे की खराब स्थिति, जलनिकासी व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर शिकायत की है। मंगलवार की घटना ने इन चिंताओं को और भी गहरा कर दिया है।
एयरपोर्ट प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में
घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे यात्रियों और नागरिकों के बीच नाराजगी और चिंता बढ़ती जा रही है।