Jamshedpur: अरका जैन विश्वविद्यालय के दो छात्रों की बाइक मुसरीकुदर के पास ऐसा फिसली कि एक की जिंदगी की किताब वहीं बंद हो गई और दूसरा जिंदगी से जंग लड़ रहा है। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार को हुआ जब बीबीए के पांचवें सेमेस्टर के छात्र रोहन महतो और आदर्श शर्मा कॉलेज से छुट्टी के बाद अपने किराए के रूम की ओर लौट रहे थे।

घटना इतनी तेज और झकझोर देने वाली थी कि बाइक कुछ ही पलों में सड़क पर चिथड़े की तरह बिखर गई। हादसे के तुरंत बाद कॉलेज स्टाफ ने मानवीयता का परिचय देते हुए दोनों को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अफसोस, रोहन महतो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि आदर्श की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों छात्र घाटशिला के रहने वाले थे और गम्हरिया में पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद विश्वविद्यालय में भी शोक की लहर दौड़ गई है।