गया: गया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पति-पत्नी के घरेलू विवाद का अंजाम बेहद भयावह और अप्रत्याशित रहा। मामला खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां सोमवार रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ दांत से काट दी और फिर उसे निगल भी गई।

घटना में गंभीर रूप से घायल पति की पहचान छोटे दास के रूप में की गई है। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल छोटे दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया।
खिजरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मीना कुमारी ने बताया, “सोमवार देर रात एक मरीज को जीभ कटे हुए हालत में अस्पताल लाया गया था। मरीज की पत्नी ने ही झगड़े के दौरान जीभ काट ली थी। मरीज को काफी रक्तस्राव हो रहा था, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।”
हालांकि घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। थाने में 24 घंटे बीतने के बाद भी न तो पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन दिया गया है, और न ही पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई की है। वहीं स्थानीय पुलिस इस पूरी घटना की जानकारी से भी इनकार कर रही है। गांव में इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है और लोग इस तरह की क्रूरता पर हैरानी जता रहे हैं। हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घरेलू विवाद को लेकर ही यह हिंसा हुई बताई जा रही है।