फोटो खींचने गया युवक हाथी का शिकार बना, गांव में पसरा सन्नाटा

कोडरमा: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड स्थित बेलाडीह गांव में बुधवार को जंगली हाथियों के हमले में एक 29 वर्षीय युवक सद्दाम अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में वन्यजीव-मानव संघर्ष की एक और भयावह कड़ी बन गई है।

Trulli

जानकारी के अनुसार, गांव में हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिलने पर सद्दाम अंसारी कुछ अन्य युवकों के साथ हाथियों की तस्वीर लेने गया था। इसी दौरान झुंड में से एक हाथी आक्रोशित होकर उनकी ओर दौड़ा। बाकी युवक तो किसी तरह वहां से भाग निकले, लेकिन सद्दाम का पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा।

हाथी ने सद्दाम को अपनी सूंड़ से उठाकर कई बार जमीन पर पटका और फिर पैरों से कुचल डाला। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया। पहले उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन अफसोस, रास्ते में ही सद्दाम की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का यह झुंड पिछले कई दिनों से चोपनाडीह, बहादुरपुर और आसपास के इलाकों में घूम रहा है। मंगलवार रात भी डोमचांच थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में हाथियों ने फसलों को रौंदा और घरों के आसपास तोड़फोड़ की थी। लगातार हो रही घटनाओं के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात्रि में जागकर पहरा दे रहे हैं, ताकि समय रहते खतरे से बचा जा सके।

जयनगर प्रखंड में इससे पूर्व चार लोगों की मौत हाथियों के हमले में हो चुकी है। ऐसे में वन विभाग की निष्क्रियता और तत्काल राहत व्यवस्था की कमी को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने के लिए वन विभाग तत्काल कदम उठाए और प्रभावित परिवारों को मुआवजा व सहायता दी जाए।