कपाली में दर्दनाक घटना: 14 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी, परिजनों में मातम

सरायकेला-खरसावां: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 21 से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। 14 वर्षीय किशोर मोहम्मद फरहान ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल लेकर आई है।

Trulli

 

मृतक के पिता पप्पू के अनुसार, घर छोटा होने की वजह से फरहान अक्सर पास ही रहने वाली अपनी खाला के घर सोने जाया करता था। मंगलवार रात भी वह वहीं गया था। लेकिन उसी रात अचानक यह हृदयविदारक घटना घट गई। सुबह जब फरहान कमरे में नहीं दिखा तो खोजबीन शुरू हुई और फिर परिजनों ने उसे फंदे से झूलते पाया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पड़ोसियों और परिजनों के मुताबिक, फरहान पढ़ने-लिखने में होशियार और शांत स्वभाव का लड़का था। उसकी इस असामयिक मृत्यु से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है। पुलिस मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

पुलिस अपील:

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किशोरों में मानसिक तनाव के लक्षणों को गंभीरता से लें और समय रहते संवाद व परामर्श के जरिए मदद करें, ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।