15 सेकेंड चार्ज, 40 KM की सवारी! अब रांची-जमशेदपुर के बीच चलेगी बिजली जैसी तेज़ बस

रांची और जमशेदपुर के यात्रियों के लिए शानदार खबर है! अब सफर होगा सुपरफास्ट, आरामदायक और पर्यावरण के लिहाज़ से दमदार। देश में नागपुर के बाद रांची बनने जा रहा है दूसरा शहर, जहां चलेंगी फ्लैश चार्जिंग बसें – वो भी ऐसी कि सिर्फ 15 सेकेंड की चार्जिंग में 40 किलोमीटर दौड़ेंगी।

Trulli

इन हाईटेक बसों में एक साथ 135 लोग सफर कर सकेंगे, और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीटें भी होंगी। इतना ही नहीं, बस के अंदर ही चाय-कॉफी का मजा लेने वालों के लिए स्पेशल काउंटर की भी सुविधा होगी। मतलब, अब बस में सफर करते हुए चाय की चुस्कियों का मजा भी मिलेगा।

इस पहल को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत एक्शन में आते हुए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। बुधवार को नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गडकरी से मुलाकात कर इस प्रस्ताव को पेश किया था।

इसके साथ ही रांची आउटर रिंग रोड और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर झारखंड की पारंपरिक सोहराय पेंटिंग को दर्शाने की योजना भी सामने आई है। इन परियोजनाओं पर कुल 6500 करोड़ रुपए की लागत से डीपीआर तैयार किया जाएगा। रांची और जमशेदपुरवासियों के लिए यह न सिर्फ सफर को बेहतर बनाएगा