पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसड़ा पंचायत के मुकुंदासाई गांव में शुक्रवार देर रात एक कच्चा मकान ढह जाने से मां-बेटी मलबे में दब गईं, जिसमें बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय दोनों घर में सो रही थीं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण घर की नींव कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

मलबे में दबने से मां-बेटी को गंभीर चोटें आईं। बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं घायल मां का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय मुखिया संगीता सरदार ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है। जिले में मानसून के दौरान इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गई है।