जमशेदपुर: सूर्य मंदिर जाने की बात कहकर निकला युवक, सुबह मिला शव – हत्या की आशंका

जमशेदपुर: शहर में एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना सामने आई है, जहां सूर्य मंदिर सजाने की बात कहकर घर से निकले एक युवक की लाश अगली सुबह सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय विशाल महतो के रूप में हुई है, जो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ बस्ती, कृष्णा नगर का निवासी था।

Trulli

 

परिजनों के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे विशाल ने बताया था कि वह सूर्य मंदिर की सजावट में मदद करने जा रहा है और देर रात घर फोन करेगा। लेकिन रात 1 बजे जब उसके पिता विकास महतो ने फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद था। इसके बाद परिवार बेचैनी में पूरी रात उसका इंतजार करता रहा।

 

अचानक सुबह करीब 5 बजे सिदगोड़ा पुलिस से एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि विशाल का शव रोड नंबर-1 के पास पड़ा है। मौके से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए।

 

विशाल के पिता विकास महतो ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा नशा या झगड़े जैसी किसी गतिविधि में नहीं था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की जा रही है और कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है।

 

इस घटना के बाद इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि यह सामान्य मौत हो सकती है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान जारी है।