जमशेदपुर: कपाली और मरीन ड्राइव को जोड़ने वाली न्यू ब्रिज पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो चालक ने चलती भीड़ के बीच अचानक अपना वाहन रोककर स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने बिना कुछ कहे पुल पर ऑटो खड़ा किया और सीधे नदी में कूद गया।

जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान मुकेश कुमार (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एल एंड टी गेट के पास टिल्लू भट्टा का निवासी बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना दी गई, जो कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गए।
तेज बहाव में लापता, NDRF को बुलाया गया
स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर इन दिनों काफी ऊंचा है और तेज बहाव के चलते मुकेश कुमार का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की मदद मांगी है। गोताखोरों की टीम को भी तैयार रखा गया है, ताकि जल्द से जल्द युवक की खोजबीन शुरू की जा सके।
कूदने के कारण की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, युवक के नदी में छलांग लगाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यह आत्महत्या का प्रयास था या इसके पीछे कोई और कारण है।