दुरंड कप: इंडियन आर्मी एफटी के खिलाफ मुकाबले में फ्री एंट्री, जमशेदपुर एफसी ने जारी की गाइडलाइंस

जमशेदपुर: दुरंड कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में 29 जुलाई को जमशेदपुर एफसी और इंडियन आर्मी एफटी के बीच होने वाले रोमांचक मैच के लिए फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस मुकाबले के लिए दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा दी जा रही है, हालांकि इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं ताकि सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे।

Trulli

मैच की समय-सारणी और एंट्री डिटेल्स

मैच समय: 29 जुलाई, दोपहर 4:00 बजे

स्टेडियम गेट खुलने का समय: दोपहर 2:00 बजे

एंट्री गेट्स: सीधे माइल रोड स्थित गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से ही प्रवेश की अनुमति होगी।

पहले आओ, पहले पाओ की नीति

मैदान में कुल 11,400 दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रवेश “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगा। दर्शकों के बैठने के लिए तीन स्टैंड खोले जाएंगे:

1. ईस्ट लोअर स्टैंड – 4,200 दर्शक

2. ईस्ट अपर स्टैंड – 3,200 दर्शक

3. साउथ स्टैंड – 4,000 दर्शक

प्रवेश सबसे पहले ईस्ट लोअर स्टैंड में दिया जाएगा, उसके भरने के बाद क्रमश: ईस्ट अपर और फिर साउथ स्टैंड में दर्शकों को बैठाया जाएगा।

टिकट की आवश्यकता नहीं

इस मुकाबले के लिए कोई फिजिकल या डिजिटल टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। जैसे ही तीनों स्टैंड की सीटें भर जाएंगी, उसके बाद और किसी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

क्लब की अपील

जमशेदपुर एफसी ने सभी समर्थकों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेडियम पहुंचें और सुरक्षा व स्वयंसेवक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। क्लब को उम्मीद है कि यह मुकाबला काफी उत्साहपूर्ण रहेगा और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहेंगे।