देवघर: श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के बीच मंगलवार सुबह मातम छा गया, जब गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुनिया मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक बस ने सामने से जा रहे ट्रक में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालात की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 40 से अधिक कांवड़िए सवार थे, जो बिहार के अलग-अलग जिलों से देवघर की ओर यात्रा कर रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कई श्रद्धालु मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
घायलों को आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।
देवघर उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जिले में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।