झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है, जो कि 7 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के 5 कार्यदिवस होंगे। वहीं 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025- 2026 का पहला अनुपूरक बजट सरकार द्वारा पेश किया जायेगा। इस मानसून सत्र के दौरान सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण विधेयक लाये जा सकते हैं। वहीं सदन सत्र के दौरान हंगामे के भी आसार देखने को मिल सकते हैं। जहां विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सवाल खड़े कर सकती है। मानसून सत्र की बैठक की अध्यक्षता रवीन्द्रनाथ महतो के द्वारा की जाएगी।

जनता के द्वारा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान कई विकास योजनाओं पर सहमति बन सकती है। बीते कल गुरुवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के सुचारू और सफल संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के दौरान आज से होने वाले मानसून सत्र को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने पर विस्तृत चर्चा की गई थी।