जमशेदपुर: शहर में एक बार फिर पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे सोनारी स्थित डोबो पुल से एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। युवती की पहचान भुइयांडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक युवती का शव बरामद नहीं किया जा सका था, पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है।

घटना के समय साथ थी सहेली
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त सुमित्रा अपनी सहेली अलीशा के साथ डोबो पुल पर मौजूद थी। इसी दौरान सुमित्रा के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसे उसने कुछ देर बात करने के बाद काट दिया। कॉल खत्म होते ही उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। उसकी सहेली कुछ समझ पाती, उससे पहले सुमित्रा पानी में समा चुकी थी।
घटना के बाद मची अफरातफरी
सुमित्रा की छलांग के बाद अलीशा ने शोर मचाया, जिसके बाद वहां मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सोनारी थाना पुलिस के साथ-साथ विशेष गोताखोरों की टीम भी युवती की तलाश में जुटी हुई है।
प्रेम प्रसंग की बात आई सामने
सुमित्रा की सहेली अलीशा ने बताया कि युवती बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। उसने आशंका जताई कि किसी लड़के के कारण ही सुमित्रा ने यह कदम उठाया। अलीशा के अनुसार, वह युवक पहले बिष्टूपुर क्षेत्र में रहता था, लेकिन वर्तमान में आदित्यपुर में रह रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
मानगो पुल की घटना के ठीक एक हफ्ते बाद
गौरतलब है कि यह घटना मानगो पुल पर घटित एक आत्महत्या की कोशिश के ठीक एक सप्ताह बाद सामने आई है, जिसने शहरवासियों को फिर से झकझोर दिया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं अब चिंता का विषय बन गई हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। सुमित्रा के मोबाइल कॉल डिटेल्स और उसके सोशल मीडिया खातों की भी जांच की जा रही है। युवक की पहचान कर उससे पूछताछ की जाएगी।