तलाक के बाद आत्महत्या का सोच रहे थे चहल, बोले- बुरे दौर से निकलना आसान नहीं था

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने राज शमनी के पॉडकास्ट में बताया कि इस कठिन दौर में वे गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझे, यहां तक कि आत्महत्या के विचार भी आए। चहल ने यह भी साझा किया कि उनके अलगाव के पीछे कई जटिल कारण थे, जिन्हें संभालना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई अनसुने किस्से बताए। साथ ही यह भी खुलासा किया कि धनश्री और उन्होंने तलाक का फैसला कई महीने पहले ले लिए था। लेकिन, वह यह सोच कर रुक गए थे कि सब ठीक होगा फिर भी बात नहीं बनी और उन्हें अलग होना पड़ा। युजवेंद्र को धनश्री से तलाक के बाद धोखेबाज तक कहा गया था। इस पर भी क्रिकेटर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके मन में उस वक्त आत्महत्या के विचार आते थे।

Trulli

युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी टूटने की वजह साझा करते हुए कहा कि शादी एक समझौता है, लेकिन उनके और धनश्री के बीच दूरी इस वजह से बढ़ी क्योंकि वे साथ में अच्छा समय नहीं बिता पा रहे थे। दोनों अपने-अपने करियर में व्यस्त थे, जिससे तनाव बढ़ता गया और रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ा। समय के साथ मनमुटाव भी बढ़ा, जो तलाक की वजह बना।

चहल ने अपने अलगाव पर बात करते हुए कहा कि यह काफी समय से चल रहा था, लेकिन उन्होंने और उनकी पूर्व पत्नी ने तय किया था कि जब तक हालात पूरी तरह बिगड़ न जाएं, वे इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे। वे सोशल मीडिया पर सामान्य जोड़े की तरह पेश आते रहे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे उस दौरान दिखावा कर रहे थे, तो उन्होंने सिर हिलाकर स्वीकार किया – “हां”। चहल ने स्वीकार किया कि तलाक के बाद उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा। वे अवसाद में चले गए थे और आत्महत्या के विचार आने लगे थे। करीब 40-45 दिन तक उन्हें नींद नहीं आती थी और वे सिर्फ 2 घंटे सो पाते थे। उन्होंने बताया कि वे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते थे क्योंकि ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने आत्मघाती विचार एक दोस्त के साथ भी साझा किए थे और खुद भी डर जाते थे।