स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हिंदू टाइगर फोर्स को बताया आतंकी संगठन, बैन की मांग तेज

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रामगढ़ में आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हिंदू टाइगर फोर्स को एक ‘आतंकी संगठन’ करार देते हुए इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि राज्य में जाति या धर्म के नाम पर कोई उन्माद नहीं फैलाने दिया जाएगा।

Trulli

 

गौरतलब है कि आफताब अंसारी की मौत रामगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। मृतक की पत्नी का आरोप है कि हिंदू टाइगर फोर्स से जुड़े कुछ लोग उनकी दुकान में घुस आए और मारपीट की, जिसके बाद आफताब की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

 

इस घटना के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा,

> “झारखंड में आदिवासी, दलित और मुस्लिम एक साथ रहते हैं। जो गलत करेगा, चाहे वो किसी भी धर्म या समुदाय का हो, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। हिंदू टाइगर फोर्स जैसे संगठनों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

 

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर इस संगठन को प्रतिबंधित करने और इसके सदस्यों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा और सभी नागरिकों को राज्य में सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

 

इधर, रामगढ़ की घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले ने राज्य की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है और हिंदू टाइगर फोर्स की गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। सरकार पर दबाव बढ़ रहा है कि वह ऐसे संगठनों पर सख्त कदम उठाए।