डोबो पुलिया से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश: समय रहते कार्रवाई से बची युवती की जान

सरायकेला-खरसावां: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक दबावों पर सवाल खड़ा कर दिया है। डोबो पुलिया से एक अज्ञात युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई।

Trulli

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय जब पुलिया से गुजर रहे लोगों ने युवती को नदी में छलांग लगाते देखा तो तुरंत इसकी सूचना कपाली ओपी को दी। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

 

युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) रेफर कर दिया गया।

 

घटना के बाद युवती की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि उसका नाम पूनम है और वह जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र की निवासी है।

 

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। युवती किन परिस्थितियों में डोबो पुलिया पहुंची और आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने को क्यों मजबूर हुई, इसका पता लगाने की कोशिश जारी है। पुलिस उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, मानसिक स्थिति और किसी भी संभावित उत्पीड़न या तनाव के पहलुओं की भी जांच कर रही है।

 

स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता ने एक कीमती जान बचाई, लेकिन यह घटना समाज के सामने यह गंभीर सवाल छोड़ गई है — क्या हम समय रहते ऐसे संकेतों को पहचान पा रहे हैं? और क्या हमारा समाज मानसिक रूप से संघर्ष कर रहे लोगों को पर्याप्त सहयोग और सहानुभूति दे रहा है?