जमशेदपुर में एक ही रात तीन मंदिरों में चोरी, चांदी के मुकुट-छत्र समेत नकद रकम गायब

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के खड़गाझार में चोरों ने शुक्रवार रात एक साथ तीन मंदिरों को निशाना बनाकर चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। जिन मंदिरों में चोरी हुई उनमें श्री हनुमान मंदिर, श्री वीवीएस मंदिर और टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मंदिर शामिल हैं।

Trulli

 

सूत्रों के अनुसार, श्री वीवीएस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर हाथ में रॉड लिए मंदिर में घुसता दिखाई दिया। चोरी की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट कर जमशेदपुर पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए बताया गया है कि मामले में संज्ञान लिया गया है और कार्रवाई जारी है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात भी एक अन्य मंदिर में दानपेटी का ताला तोड़कर नकद रकम चोरी हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में गहरा आक्रोश है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।