शर्मसार: मां की मौत के बाद भाग गये बेटे, 40 घंटे घर में पड़ा रहा शव

गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत बुका गांव के तीनकोनिया टोला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को डायरिया से पीड़ित 80 वर्षीय तेतरी देवी की मौत हो गई। मौत के बाद उनके तीनों बेटे, बहू और पोते शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गए।

Trulli

 

करीब 40 घंटे तक तेतरी देवी का शव घर में ही पड़ा रहा। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि परिवार का कोई सदस्य अंतिम संस्कार के लिए लौटेगा, लेकिन कोई नहीं आया। अंततः गांव वालों ने आपसी सहमति से शव दफनाने का निर्णय लिया और इसके लिए जेसीबी से गड्ढा खोदने की तैयारी शुरू कर दी।

 

इसी दौरान जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी और मुखिया बेबी देवी को मामले की जानकारी हुई। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तेतरी देवी का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान गांव के रामलाल भुइयां ने उन्हें मुखाग्नि दी।

 

ग्रामीणों ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में परिवार का साथ छोड़ना अमानवीय है और समाज के लिए शर्म की बात है।