बोकारो में 200 रुपये के लिए झोला छाप डॉक्टर का तांडव, मरीज पर कैची से हमला

बोकारो: जिले में एक झोला छाप डॉक्टर की हैवानियत सामने आई है। महज 200 रुपये न देने पर उसने अपने ही मरीज पर कैची से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मरीज ने पंकज कुमार नामक झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराया था, जिसका कुछ भुगतान बकाया था। मंगलवार को डॉक्टर ने रुपये की मांग की, तो मरीज ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कुछ समय बाद भुगतान करने की बात कही।

Trulli

इस पर गुस्से से तिलमिलाए डॉक्टर ने पास रखी कैची से मरीज पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित की पीठ पर तीन गहरे घाव हो गए, जबकि चेहरे और छाती पर भी चोटें आईं। किसी तरह जान बचाकर वह थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।