जमशेदपुर: झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि मानगो का नवनिर्मित फ्लाईओवर “शहीद खुदीराम बोस फ्लाईओवर” के नाम से जाना जाए और शहीद की प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए।

समिति ने बताया कि सोमवार, 11 अगस्त को शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर मानगो नगर निगम को भी इसी संबंध में ज्ञापन दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार और निरंतर जारी रहेगा। इसके तहत जल्द ही हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्लब, राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, प्रबुद्ध नागरिक, धार्मिक एवं भाषाई समूहों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर समर्थन मांगा जाएगा।
युवा नेता बापन घोष ने कहा, “देश के सबसे कम उम्र के क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस को सम्मान दिलाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। आने वाले दिनों में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह मांग केवल कागजों तक न रहे, बल्कि हकीकत बने। हम हर नागरिक से आग्रह करते हैं कि इस ऐतिहासिक पहल में अपना योगदान दें।”
प्रतिनिधिमंडल में शिवनाथ पाल, करुणामय मंडल, असित भट्टाचार्य, जहर रक्षित, पीयूष पाल, रंजीत आईच, नानटू सरकार, प्रदीप प्रामाणिक, बापन घोष और सोमनाथ घोष शामिल थे।