जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रवि यादव को गोली मारने के मामले में मंगलवार को बड़ा मोड़ आया, जब घाघीडीह निवासी रेहान खान और कीताडीह निवासी नेहाल तिवारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कदम दोनों ने बढ़ते पुलिस दबाव के चलते उठाया।

इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जांच में सामने आया कि हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित था। 5 अगस्त की शाम रेहान और योगेश एक बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिनके पास चाइनीज चापड़ और उस्तरा था। वहीं स्कूटी से समीर, पांडू और नेहाल भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर साजिश के तहत रवि यादव पर हमला किया।
पुलिस अब रेहान और नेहाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है। इसके लिए बुधवार को कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा। मामले में योगेश और एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
इधर, पुलिस ने अस्पताल जाकर घायल रवि यादव का बयान दर्ज किया। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उसके शरीर में तीन गोलियां फंसी हुई हैं, जिन्हें अभी निकाला नहीं जा सका है। उसकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।