जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत छाया नगर बस्ती के समीप स्थित पलंग मार्केट में शनिवार मध्य रात्रि को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते कई दुकानों में रखा माल जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 1.5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा पूरा बाजार इसकी चपेट में आ सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना मध्य रात्रि रात लगभग 1:30 बजे की है। बाजार में अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोग दौड़े और बाल्टी व पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बस्तीवासियों की मदद से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया। हालांकि तब तक कई कीमती पलंग, गद्दे और अन्य फर्नीचर जलकर खाक हो चुके थे।
दुकानदार के अनुसार, आग लगने के पीछे एक शराबी युवक की भूमिका सामने आई है। दुकानदार ने बताया कि सुबह एक शराबी युवक सोनू नामक व्यक्ति दुकान पर आया और ₹50 की रंगदारी की मांग की। जब दुकानदार ने पैसे देने से इंकार किया, तो युवक ने धमकी दी कि “अगर पैसे नहीं दिए तो दुकान में आग लगा दूंगा।” कुछ घंटे बाद ही दुकान में आग लग गई। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।
घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आगजनी की घटना के पीछे यदि सोनू की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बस्ती में नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लग सके। वहीं, प्रभावित दुकानदारों ने शासन-प्रशासन से नुकसान की भरपाई में मदद की गुहार लगाई है।