महाकुंभ में नाव चलाकर एक परिवार ने कमाए 30 करोड़, CM योगी ने किया इस परिवार का जिक्र

महाकुंभ के आयोजन में एक नाव चलाने वाले परिवार ने 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। खुद सीएम योगी ने विधानसभा में इस परिवार की सफलता की कहानी बयां की। इस परिवार के लोगों का कहना है कि इतना पैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में पहली बार नाव चलाने वालों को ऐसी खुशियां मिली हैं, जिसे वो कभी नहीं भुला सकते। आम दिनों में नाव चलाने वाले महज एक हजार या 2 हजार रुपए ही कमा पाते थे। लेकिन 45 दिन के महाकुंभ में प्रयागराज के नाविकों ने प्रति दिन लाखों रुपए कमाए हैं। नाविकों का साफ कहना है कि इतना पैसा उन्होंने पहली बार ही देखा है।

सीएम योगी ने किया इस परिवार का जिक्र 

सीएम योगी ने विधानसभा में इस परिवार की सफलता की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि सपा कहती थी कि नाविकों का शोषण हो रहा है, नाविकों की देखभाल नहीं की जा रही है। मैं एक नाविक परिवार की सक्सेज स्टोरी बता रहा हूं। ये एक नाविक परिवार है, जिसके पास 130 नौकाएं थीं। 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने 30 करोड़ रुपए की है। यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपए की बचत की है। प्रतिदिन की उनकी बचत देखेंगे तो एक नाव 50 से 52 हजार कमा रही थी।