एक दोस्ती ऐसी भी, महाकुंभ स्नान करने गए दोस्त के बदले पहुंचा इंटर एग्जाम देने, चेकिंग में पकड़ाया

चतरा में JAC की इंटर परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। आरोपी की पहचान हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के जोको गांव का महाकुंभ स्नान करने गए दोस्त के बदले देने पहुंचा इंटर एग्जाम, चेकिंग में हुआ खुलासा निवासी प्रिंस कुमार (22) के रूप में हुई है। वह चतरा टंडवा स्थित वनांचल इंटर कॉलेज के छात्र रोहित कुमार साव की जगह परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान वीक्षकों को शक हुआ, जिसके बाद सत्यापन में मामला पकड़ में आ गया। महाकुंभ स्नान पर गया था असली परीक्षार्थी

जानकारी के मुताबिक, असली परीक्षार्थी रोहित कुमार साव प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गया हुआ था। उसकी गैरमौजूदगी में प्रिंस कुमार उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचा, लेकिन चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक नीरज कुमार ने तुरंत टंडवा पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि परीक्षा में कदाचार का मामला दर्ज कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।