रांची में बच्चा अपहरण गिरोह का बड़ा नेटवर्क बेनकाब होने की तैयारी, दंपत्ति से रिमांड पर पूछताछ जारी

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौसीबाड़ी खटाल से अगवा किए गए अंश और अंशिका की बरामदगी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है। इस मामले में जेल में बंद आरोपी दंपत्ति सोनी कुमारी और नव खेरवार उर्फ सूर्य को धुर्वा पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर थाना लाकर गहन पूछताछ शुरू की है।

Trulli

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अंतरराज्यीय नेटवर्क की अहम जानकारियां साझा की हैं। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उनका संपर्क बंगाल और बिहार के सक्रिय बच्चा चोर गिरोह से था। पुलिस को आशंका है कि अंश और अंशिका को अगवा करने के बाद आरोपियों की योजना उन्हें बंगाल या बिहार में बेचने की थी।

 

पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपने गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं। इन जानकारियों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं। साथ ही, पुलिस द्वारा कुछ अन्य गायब बच्चों की भी बरामदगी किए जाने की सूचना है, जिससे इस गिरोह के व्यापक नेटवर्क की पुष्टि होती है।

 

गौरतलब है कि दो जनवरी को शालीमार बाजार से अपराधियों ने अंश और अंशिका का अपहरण कर लिया था। दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की, जिसमें अब एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है।

 

हटिया के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया, “दोनों अपहरणकर्ता पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो भी नए तथ्य सामने आ रहे हैं, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार शाम या सोमवार को रांची पुलिस इस पूरे मामले में एक बड़ा खुलासा कर सकती है, जिससे बच्चा अपहरण गिरोह की जड़ों तक पहुंचने की उम्मीद है।