आदित्यपुर: बुधवार सुबह आदित्यपुर रेलवे यार्ड के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह लगभग 9:45 बजे शर्मा बस्ती की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक मालगाड़ी अनियंत्रित होकर यार्ड की दीवार तोड़ते हुए वहां खड़ी दूसरी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और आसपास का इलाका जोरदार धमाके से गूंज उठा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त यार्ड में कई मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुई टक्कर से वहां अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने तुरंत अपनी जान बचाने के लिए भागकर सुरक्षित स्थान पर शरण ली। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे का दृश्य बेहद भयावह था — लोहे के डिब्बों के टकराने की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
जानकारी के अनुसार, जिस मालगाड़ी ने टक्कर मारी, वह बिना इंजन के ही लाइन पर तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि किसी तकनीकी खराबी या ब्रेक फेल होने की वजह से यह ट्रेन यार्ड की दीवार तोड़ते हुए दूसरी ट्रेन से जा टकराई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी टीम और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिया। क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और रेल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही, पूरे मामले की जांच के लिए रेलवे विभाग ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी है।
स्थानीय नागरिकों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यार्ड में सुरक्षा और तकनीकी निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाए। फिलहाल, रेल यातायात को नियंत्रित किया गया है और आसपास के सभी ट्रैक की जांच की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। जांच पूरी होने के बाद घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा किया जाएगा।