खूंटी (झारखंड): झारखंड के खूंटी जिले में रविवार को एक स्थानीय मेले के दौरान बड़ा बवाल हो गया। रानिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ा बाजार में आयोजित हाईर मेला हिंसा में बदल गया, जब नशे में धुत युवकों के एक समूह ने थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और सशस्त्र बल कर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

घटना रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। रानिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सीओ-सह-बीडीओ प्रशांत डांग और अमरजीत सिंकू मेला स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कुछ लोगों को खुलेआम हड़िया (स्थानीय चावल से बनी शराब) बेचते और कई युवकों को नशे में झगड़ा करते देखा। जब थाना प्रभारी ने उन्हें समझाने और रोकने का प्रयास किया, तो भीड़ अचानक उग्र हो गई।
देखते ही देखते करीब 40 से 50 लोगों की भीड़, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, ने पुलिस दल को घेर लिया और हमला कर दिया। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। इस हमले में थाना प्रभारी सहित कई जवानों को चोटें आई हैं। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाया और घायल कर्मियों को इलाज के लिए भेजा।
सीओ प्रशांत डांग की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि दो लोगों के नामजद रूप से एफआईआर में उल्लेख किया गया है। पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीर माना है और आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
खूंटी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मेले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।