जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान सक्रिय चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 26 महिलाएं गिरफ्तार

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान शहर में उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली महिलाओं के एक बड़े गिरोह का बिष्टुपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 महिलाओं को हिरासत में लिया है। सभी महिलाएं पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पूजा-पंडालों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के इरादे से जमशेदपुर पहुंचा था।

Trulli

 

ऐसे हुआ खुलासा

मामला तब सामने आया जब मंगलवार सुबह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में पूजा देखने आई एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में कुछ महिलाओं को संदिग्ध गतिविधियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और जुगसलाई के एक होटल में दबिश दी।

 

होटल से दबोची गईं 26 महिलाएं

पुलिस की दबिश में 26 महिलाएं पकड़ी गईं, जो सोमवार को ही ट्रेन से जमशेदपुर पहुंची थीं और जुगसलाई स्थित होटल में ठहरी हुई थीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये महिलाएं अलग-अलग समूह में बंटकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों—खासकर पूजा पंडालों और विसर्जन मार्गों—में जाकर पर्स, मोबाइल और चेन जैसी कीमती चीजें चोरी करती थीं।

 

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मौके से चोरी के कई सामान और नकदी भी बरामद किए हैं। सभी आरोपित महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता है और बड़े धार्मिक आयोजनों या मेलों के दौरान अलग-अलग शहरों में सक्रिय हो जाता है।

 

पुलिस की अपील

बिष्टुपुर पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि पूजा या विसर्जन के दौरान वे अपने कीमती सामान पर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। प्रशासन का कहना है कि भीड़भाड़ वाले आयोजनों के दौरान चोरी के ऐसे गिरोह सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।