जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती, पद्मा रोड से शनिवार दोपहर एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। यहां ढाई साल के मासूम रैनक वीर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मासूम की असमय मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा इलाका गमगीन है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। रैनक अपनी बहनों — 10 वर्षीय जसकिरत कौर और 8 वर्षीय प्रभकिरत कौर — के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक घर के अंदर आया और पलंग पर लेट गया। मां निकिता कौर ने सोचा कि बच्चा सो गया है, लेकिन जब कुछ देर बाद उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह नहीं उठा। घबराकर जब मां ने उसे हिलाया तो उसका शरीर शांत पड़ा था।
परिजनों ने तुरंत बच्चे को मर्सी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का हार्ट फेल हो गया है। इसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार को यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इतनी कम उम्र के मासूम को हार्ट अटैक हो सकता है।
मृतक के पिता परविन्दर सिंह आईटी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं, जबकि दादा राजेन्द्र सिंह बारिडीह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। दादा ने बताया कि लगभग पाँच माह पहले बच्चे की दादी का भी निधन हार्ट अटैक से ही हुआ था। फिलहाल बच्चे का शव टीएमएच अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है। आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।