जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दर्दनाक घटना प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर घटी, जहां बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली 37 वर्षीय सौदामिनी राय ने आजाद हिंद एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक प्लेटफॉर्म से पटरी की ओर उतरी और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने कूद गई। घटना इतनी भयावह थी कि वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को इसकी सूचना दी। आरपीएफ टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में शव को रेलवे अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है।
मृतका की पहचान सौदामिनी राय के रूप में की गई है। वह बर्मामाइंस स्थित सी9/एल कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान के पास की निवासी थीं। उनके पति अनिल राय टाटानगर रेलवे में कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। परिवारिक सूत्रों के अनुसार सौदामिनी राय के दो छोटे बच्चे भी हैं। अचानक उठाए गए इस कदम से परिवार सदमे में है और पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सौदामिनी हमेशा सामान्य और खुशमिजाज दिखती थीं। लेकिन उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है। पारिवारिक स्तर पर भी इस घटना के पीछे के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस और आरपीएफ मामले की जांच में जुटी है।
इस हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में गहरी निराशा और भय का माहौल देखने को मिला। कुछ यात्रियों ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों की पहचान के लिए ठोस पहल की जरूरत पर जोर दिया।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। सौदामिनी राय की असामयिक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे मोहल्ले और परिचितों को गहरे सदमे में डाल दिया है। लोग इस त्रासदी को लेकर स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।