मनचले की हरकत पर युवती का करारा जवाब, जबरन किस करने की कोशिश में कट गई आरोपी की जीभ

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने फिर साबित कर दिया कि किसी भी महिला से छेड़खानी और जबरन हरकत करने की कोशिश अपराधी को महँगी पड़ सकती है। सोमवार को खेत में काम करने गई एक युवती के साथ एक शादीशुदा युवक ने जबरन छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसका अंजाम खुद उसके लिए बड़ा दर्दनाक निकला। युवती ने विरोध करते हुए आरोपी की जीभ ही काट डाली, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके से भाग निकला।

Trulli

 

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक लंबे समय से उस युवती को परेशान करता था। शादीशुदा होने के बावजूद उसकी नीयत खराब रहती थी और वह पीछा करने से लेकर अश्लील टिप्पणियां करने तक, हर तरह की हरकतें करता था। युवती कई बार उससे बचने की कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी बाज नहीं आ रहा था।

 

घटना के दिन युवती खेत में किसी काम से गई थी। वहीं आरोपी मौका पाकर पीछे-पीछे पहुंच गया। जैसे ही वह पास आया, उसने अचानक युवती को पकड़ लिया और जबरन किस करने लगा। यह सब इतनी अचानक हुआ कि युवती हैरान रह गई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। खुद को छुड़ाने की कोशिश में उसने आरोपी की जीभ को जोर से काट दिया। दर्द के मारे युवक चिल्लाता हुआ पीछे हटा और उसकी जीभ से खून बहने लगा।

 

आरोपी वहां से भाग निकला, जबकि युवती तुरंत घर पहुंची और अपने भाइयों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर लड़की के साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है और यह भी बताया जा रहा है कि वह इलाज के लिए किसी निजी चिकित्सक के पास गया होगा, क्योंकि उसका काफी खून बह चुका था।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती ने आत्मरक्षा में जो किया, वह पूरी तरह न्यायसंगत है और आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। गांव में भी इस घटना को लेकर चर्चा है और ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मनचलों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।