Jamshedpur: आजादनगर में कपाली के युवक पर धारदार हथियार से हमला, टीएमएच में भर्ती

जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 20 स्थित गरीब कॉलोनी में गुरुवार–शुक्रवार देर रात 2 बजे कपाली चांदनी चौक निवासी अरमान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घटना के बाद अरमान के साथियों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अरमान के गर्दन के पास हमला किया गया है।

 

अरमान हैदराबाद में काम करता है और ईद को लेकर शहर आया था। जानकारी के अनुसार अरमान अपने दो साथियों के साथ देर रात गरीब कॉलोनी में घूम रहा था। इसी दौरान उसपर हमला किया गया है। हालांकि, इस संबंध में उसके साथी कुछ जानकारी नहीं दे रहे है। फिलहाल पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।