जमशेदपुर: शहर के सितारामडेरा थाना अंतर्गत हुयूम पाइप निर्माण नगर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक कच्चे मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। हादसे में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला रेणुका दास, उनके पुत्र विनोद दास (47) और पविर दास (40) घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय तीनों अपने घर में सो रहे थे। अचानक छत ढह गई और वे मलबे के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल टेंपो से एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रेणुका दास की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। चचेरे भाई उज्जवल दास ने जानकारी दी कि रेणुका दास के पति का पहले ही निधन हो चुका है। दोनों बेटे दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह मां और खुद का पालन-पोषण कर रहे हैं। दुख की बात यह है कि बुजुर्ग महिला को वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा।
बताया जा रहा है कि यह परिवार वर्षों से मिट्टी और खपड़े के पुराने मकान में रह रहा था। हाल की लगातार बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं और छत को सहारा देने वाले बांस व रोला सड़ चुके थे, जिससे आज सुबह यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।