रांची: कांके थाना क्षेत्र के टेंडर बस्ती में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक युवती पर तेजाब फेंक दिया। यह दर्दनाक हमला कांके और रातू थाना की सीमा के पास स्थित एक चौक पर हुआ। बताया जा रहा है कि युवती पास की ही रहने वाली है और किसी कार्य से बाहर निकली थी, तभी बाइक सवार कुछ युवकों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

तेजाब गिरते ही युवती चीख पड़ी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। युवती का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उसे विशेष देखरेख में रखा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई है। कांके थाना और रातू थाना की संयुक्त टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे तेज़ी से भाग निकले। फिलहाल इस जघन्य अपराध ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है। पुलिस प्रशासन से पीड़िता के परिजन और समाजसेवी संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।