सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि कई मामलों में हकीकत उजागर करने का माध्यम भी बन रहा है। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है, जहाँ सात साल पहले गायब हुए एक युवक की पोल उसकी दूसरी बीवी द्वारा बनाई गई इंस्टाग्राम रील से खुल गई।

शादी के एक साल बाद ही पति हुआ गायब
जानकारी के अनुसार, हरदोई के आटामऊ गाँव निवासी जितेंद्र उर्फ बबलू की शादी 2017 में मुरादनगर की एक युवती से हुई थी। शादी में दूल्हे पक्ष ने जमकर दहेज भी लिया। लेकिन शादी के महज एक साल बाद ही जितेंद्र अपनी पत्नी को छोड़कर अचानक गायब हो गया। इसके बाद ससुराल वालों ने उल्टा दुल्हन और उसके घरवालों पर ही जितेंद्र को गायब करने का आरोप लगा दिया।
रील ने किया खुलासा
गायब पति की तलाश में सालों गुजर गए। इसी बीच पत्नी की नजर हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील पर पड़ी। रील में उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ अठखेलियाँ करता दिखाई दिया। यह वीडियो देखकर दुल्हन और उसका परिवार दंग रह गया।
पुलिस ने पंजाब से दबोचा
रील वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुँचा। जाँच में खुलासा हुआ कि जितेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली है और फिलहाल पंजाब में रह रहा है। इसके बाद हरदोई पुलिस ने टीम भेजकर उसे पंजाब से गिरफ्तार कर लिया और वापस ले आई।
दूसरी बीवी का शौक बना मुसीबत
मामले की सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि जितेंद्र की दूसरी पत्नी के रील बनाने के शौक ने ही इस धोखेबाज की सच्चाई सामने ला दी। सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीड़ित पक्ष की गुहार
पहली पत्नी और उसके परिजनों का कहना है कि जितेंद्र और उसके परिवार ने दहेज लेकर धोखा दिया है। वे चाहते हैं कि आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह के छलावे का शिकार न बने।