दिल्ली स्टेशन के घटना के बाद टाटानगर स्टेशन पर कोरस कमांडो ने संभाला मोर्चा

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने देशभर के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कोरस कमांडो ने रविवार को मोर्चा संभाल लिया और प्लेटफॉर्म पर रेल विभाग का पूरा अमला दिखायी दे रहा था।

 

चक्रधरपुर के अधीन आनेवाले टाटानगर समेत सभी 13 स्टेशनों के सीसीटीवी की वार रूम में बैठकर डीआरएम तरुण हुरिया मॉनिटरिंग कर रहे थे। टाटानगर स्टेशन प्रबंधन ने फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया था और सभी यात्रियों की इंट्री मेन गेट से ही करायी जा रही थी।

 

प्लेटफॉर्म पर वैद्य टिकट वालों और जिनके ट्रेन के आने का समय हो चुका था, उन्हें ही दिया जा रहा था। जिनकी ट्रेन आने में अभी देर थी, उन्हें स्टेशन के प्लेटफॉर्म में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को सूचनाएं दी जा रही थीं। कतार के माध्यम से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था।

 

जम्मूतवी एक्सप्रेस व नीलांचल एक्सप्रेस के समय सुरक्षा कड़ी दिल्ली स्टेशन की घटना के बाद टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा के चाक-चौंबद प्रबंध देखने को मिले। टाटानगर से प्रयागराज-कानपुर के रास्ते दिल्ली जानेवाली जम्मूतवी व नीलांचल एक्सप्रेस के समय स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सिर्फ वैसे ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था, जिनके पास टिकट था।

 

चक्रधरपुर के रेल मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया के निर्देश पर रेलवे के सभी अधिकारी प्लेटफॉर्म पर तैनात कर दिये गये थे। रेल डीआरएम खुद सभी स्टेशनों पर लगे कैमरों से नजर रख रहे थे। कोरस कमांडों, आरपीएफ, जीआरपी ने संभाला मोर्चा दिल्ली स्टेशन की घटना बाद यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टाटानगर स्टेशन पर कोरस कमांडो के अलावा आरपीएफ, जीआरपी के ऑफिसर व रेलवे कॉमर्शियल स्टाफ की तैनाती रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गयी।